Breaking News: सांसद Preneet Kaur ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, BJP में हुईं शामिल | Punjab
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 Mar 2024 04:32 PM (IST)
पटियाला से सांसद परनीत कौर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. परनीत ने अब बीजेपी को ज्वाइन कर लिया है. परनीत कौर पंजाब की शाही सीट पटियाला से चार बार कांग्रेस की सांसद रहीं हैं.