Breaking News जम्मू के रियासी जिले में एक मेडिकल छात्र गिरफ्तार, फोन से मिले कई पाकिस्तानी नंबर
जम्मू के भटिंडी इलाके से एक बड़ी सुरक्षा सफलता सामने आई है। रियासी जिले का रहने वाला मेडिकल छात्र मोहम्मद सज्जाद पाकिस्तान के हैंडलर्स के संपर्क में होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उसके मोबाइल से कई पाकिस्तानी नंबर मिले, जिसके बाद उसकी गतिविधियों पर संदेह गहरा गया। सूत्रों के मुताबिक, दबिश के दौरान सज्जाद ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक लगातार पाकिस्तानी हैंडलर्स से संपर्क में था और कथित तौर पर रेडिकलाइज हो चुका था। सुरक्षा एजेंसियां अब उससे यह जानने में जुटी हैं कि उसके मंसूबे क्या थे, उससे किस तरह संपर्क किया गया और वह जम्मू में किस प्रकार गतिविधियां आगे बढ़ाना चाहता था। फिलहाल पुलिस पूछताछ जारी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच और भी तेज़ कर दी गई है।
























