Breaking News : पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा, 6 मजदूरों के अभी भी मलबे में फंसे
एबीपी न्यूज़ टीवी | 09 Mar 2025 09:15 AM (IST)
पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा, 6 मजदूरों के अभी भी मलबे में फंसे पंजाब के लुधियाना में कल शाम को 2 मंजिला इमारत गिरने के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है...अभी तक 1 मजदूर का रेस्क्यू किया जा चुका है...जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है...वहीं 6 मजदूरों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है...जिसकी तलाश के लिए पूरी रात रेक्स्यू ऑपरेशन चलाया गया....NDRF, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं....जानकारी के मुताबिक 25 साल पुरानी इमारत की मरम्मत का काम चल रहा था..और उसी दौरान अचानक ही ये दो मंजिला इमारत गिर गई...