West Bengal के भाटपारा में टला बड़ा हादसा, अचानक 100 फीट ऊपर झुले से बाहर आ लटकी महिला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Aug 2025 08:22 AM (IST)
पश्चिम बंगाल के भाटपारा में एक महिला झूले से गिरकर 100 फीट की ऊंचाई पर लटक गई, जिसे एक युवक ने जान जोखिम में डालकर बचाया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के गांवों में 14 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही, जिससे नाराज लोगों ने बिजली उपकेंद्र पर हंगामा किया और पुलिस को बुलाना पड़ा। बिहार के सुपौल अस्पताल में सांप काटने के मरीज को डॉक्टर नहीं मिलने पर परिवार ने झाड़फूंक करने वाले रिश्तेदार को बुलाया, जिसने ओटी में ही इलाज किया। राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने एक मर्सिडीज कार से 1 लाख रुपये की अवैध शराब और बीयर की 33 बोतलें व 288 बीयर की बोतलें जब्त कीं, साथ ही 60 लाख रुपये की कार भी जब्त की। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरण को लेकर विवाद सामने आया, जहां ईसाई धर्म अपनाने वाले लोगों ने 10 अगस्त को मारपीट का आरोप लगाया। रोहतक में नहर में डूबते शख्स को बचाने का वीडियो वायरल हुआ, हालांकि शख्स की जान नहीं बच पाई। मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर यूरिया की खेप बारिश में भीग गई, जिससे किसानों को परेशानी हुई। जिलाधिकारी ने कहा, "जानकारी मेरे पास आई थी। मैंने तत्काल कृषि विभाग के अधिकारियों को वहाँ भेजा। अभी अधिकारी वहीं गए हुए है। जैसे ही वो रिपोर्ट लेकर के आते है। क्लियर हो जाएगी। क्या स्थिति है इनका है और कहाँ जा रहा है?" उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक नाबालिग लड़की से दरिंदगी का मामला सामने आया है, जिसमें पड़ोसी युवक पर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।