Breaking News: भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने जताई कड़ी आपत्ति | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 12 Apr 2025 09:19 AM (IST)
भारत ने एक अहम मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी आपत्ति जताई है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। यह आपत्ति हाल ही में ऑस्ट्रेलिया द्वारा लिए गए एक निर्णय या बयान को लेकर दर्ज की गई है, जिसे भारत ने अपनी संप्रभुता और हितों के खिलाफ बताया है। विदेश मंत्रालय ने सख्त शब्दों में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कदम द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुँचा सकते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से तुरंत स्पष्टीकरण और कदम वापस लेने की मांग की है। इस घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। फिलहाल बातचीत जारी है और भारत स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है।