Breaking News: Sonali Phogat Case में PA Sudhir Sangwan ने कबूली साजिश की बात
ABP News Bureau | 03 Sep 2022 12:35 PM (IST)
सोनाली फोगाट मर्डर केस में आरोपी सुधीर सांगवान ने हत्या की साजिश कबूल ली है. गोवा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में सुधीर सांगवान ने कबूला कि सोनाली की हत्या की साजिश पहले ही रची गई थी और गुड़गांव से सोनाली को गोवा लेकर आना साजिश का ही हिस्सा था.