Breaking News: Pune के पिंपरी चिंचवाड़ में भीषण आग, दमकल विभाग की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Dec 2024 12:42 PM (IST)
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में कुडाल वाडी में स्थित एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की वजह से गोदाम में रखा स्क्रैप सामान जलकर राख हो गया, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग ने आग को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया है, लेकिन जांच जारी है कि आग कैसे लगी। आसपास के क्षेत्र को भी सुरक्षित किया गया है ताकि कोई अन्य अप्रिय घटना न हो। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।