Breaking News: Haryana में Geeta Shlok का आदेश, J&K में Terror पर CIK Raids
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 11:38 AM (IST)
उत्तराखंड के बाद हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान गीता श्लोक का पाठ कराया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह निर्णय राज्य के स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान गीता श्लोक के पाठ को शामिल करने के लिए लिया गया है। यह हरियाणा सरकार की ओर से दिया गया एक महत्वपूर्ण आदेश है। इसी बीच, जम्मू कश्मीर से भी एक बड़ी खबर सामने आई है। आतंक के खिलाफ जम्मू कश्मीर में काउंटर इन्टेलिजेन्स टीम ने एक बड़ा एक्शन लिया है। टीम ने चार जिलों में कुल 10 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। गांदरबल जिले में छह स्थानों पर छापेमारी की गई है, जबकि बडगाम में दो, श्रीनगर में एक और पुलवामा में एक जगह पर यह कार्रवाई की गई है। यह काउंटर इन्टेलिजेन्स टीम का आतंक के खिलाफ एक बड़ा एक्शन बताया जा रहा है। इस कार्रवाई से जुड़ी और जानकारी का इंतजार है।