Breaking News : Jammu Kashmir के निशात बाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Nov 2024 10:58 AM (IST)
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकवादी हमलों में इजाफा देखा गया है, लेकिन सुरक्षाबल हर बार आतंकियों के नापाक इरादों को नाकाम करते हुए उन्हें मार गिरा रहे हैं। इस बीच, श्रीनगर के निशात बाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गई है। खुफिया जानकारी के अनुसार, 2-3 आतंकवादी उस इलाके में छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने कल शाम (9 अक्टूबर 2024) को क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान (CASO) लॉन्च किया था। फिलहाल इलाके में भारी गोलीबारी हो रही है, और सुरक्षाबल आतंकवादियों को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। यह मुठभेड़ क्षेत्र में तनाव को बढ़ा रही है, और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है।