Breaking News: नतीजों से पहले चुनाव आयोग का बड़ा बयान | Loksabha Election 2024 | BJP | Congress
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 03 Jun 2024 05:53 PM (IST)
Breaking News: नतीजों से पहले चुनाव आयोग का बड़ा बयान | Loksabha Election 2024 | BJP | Congress देश में कल यानि 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती होगी. मतगणना से पहले आज 3 जून 2024 चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने इस दौरान बताया, 'हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है.' मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा जो मांगी की गई है हम उनकी लगभग सभी मांगों को स्वीकार कर चुके हैं। और यह कुछ नया नहीं पहले से ही होता रहा है।पोस्टल बैलट, EVM और VVPAT तीनों की गिनती नियम के मुताबिक चलती रहती है।