Breaking News : बिहार में मंत्रालय बंटने से पहले मतभेद | Bihar Political Update | ABPLIVE
ABP News Bureau | 11 Aug 2022 09:42 PM (IST)
बिहार की महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बिहार की कैबिनेट का विस्तार 16 अगस्त को हो सकता है. 24 अगस्त को बिहार में फ्लोर टेस्ट होना है. सूत्रों की मानें तो इससे पहले बिहार में कैबिनेट की तस्वीर साफ हो जाएगी. कैबिनेट की तस्वीर कैसी होगी ये तो भविष्य में पता चलेगा लेकिन इससे पहले ही सहयोगी दलों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. कांग्रेस की मांग है कि कम से कम चार मंत्रालय मिले. वहीं, जीतन राम मांझी भी पीछे नहीं है. कांग्रेस से पहले हम पार्टी के सुप्रीमो अपनी पार्टी के लिए दो मंत्रालयों की मांग कर चुके हैं. सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप यादव ने स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग की है.