Breaking News : Money Laundering Act पर थोड़ी देर में फैसला | PMLA Case Verdict
ABP News Bureau | 27 Jul 2022 11:56 AM (IST)
विपक्ष ने याचिका दायर PMLA के कई प्रावधानों को कानून और संविधान के खिलाफ बताया था. दलीलों में ये भी कहा गया था कि, गलत तरीके से पैसा कमाने का मुख्य अपराध साबित न होने पर भी पैसे को इधर-उधर भेजने के आरोप में PMLA का मुकदमा चलता रहता है. इसके अलावा ये भी कहा गया कि, इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाता है. साथ ही ये भी कहा गया था कि, कानून में अधिकारियों को मनमाने अधिकार दिए गए हैं.