Breaking News: मल्लिकार्जुन खरगे का विवादित बयान, कहा- 'बीजेपी और RSS जहरीला सांप हैं' | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Nov 2024 11:32 AM (IST)
महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी और RSS की तुलना जहरीले सांप से की। सांगली में चुनाव प्रचार के दौरान खरगे ने कहा, "बीजेपी और RSS देश के लिए एक जहरीले सांप जैसे हैं, जो समाज को विभाजित कर रहे हैं।" उनके इस बयान ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। खरगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी और RSS नफरत फैलाकर देश की एकता और अखंडता को खतरे में डाल रहे हैं। उनका कहना था कि देश में सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए इन ताकतों का मुकाबला करना जरूरी है। इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और खरगे के बयान की आलोचना की है।