Breaking News : Rahul Gandhi को लेकर BJP सांसद Anil Bonde का विवादित बयान | Congress
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Sep 2024 11:19 AM (IST)
ABP News: राहुल पर BJP सांसद अनिल बोंडे का विवादित बयान, बोले- 'राहुल की जीभ काटनी नहीं, उसे जला देना चाहिए' और आरक्षण पर राहुल का बयान सही नहीं- अनिल बोंडेबोंडे नहीं गुंडे हैं ये! शिंदे सेना के संजय गायकवाड के बाद अब भाजपा के अनिल बोंडे राहुल गांधी जी के खिलाफ हिंसा उकसा रहे हैं! जिस लोकसभा के वे भी सदस्य हैं उसी लोकसभा के नेता विपक्ष के खिलाफ खुलेआम धमकी दे रहे हैं। सत्ताधारी नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है।मेरा गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा आरोप है कि वे जान बूझकर इस तरह के वक्तव्यों को अनदेखा कर रहे हैं और बढ़ावा दे रहे हैं। मेरा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी से अनुरोध है कि इन पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।