Breaking News: UP Vidhansabha में Mahakumbh पर CM Yogi का संबोधन | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Mar 2025 05:38 PM (IST)
Hindi News: यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सदन में अपनी बात रखी. संभल का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि जो हमारा है, हमें मिल जाना चाहिए. इससे इतर कुछ नहीं. सीएम ने कहा कि एक शरारत के तहत संभल के 68 तीर्थों और 19 कूपों की निशानी मिटाने की कोशिश की गई. उसको खोजना हमारा काम था. हमने 54 तीर्थ खोजे और 19 कूपों को भी पाया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि सपा भले डॉ. राममनोहर लोहिया को अपना आदर्श मानती हो लेकिन उनके बताए रास्ते पर नहीं चली. सीएम ने कहा कि सपा डॉ. लोहिया के आदर्शों से दूर जा चुकी है. लोहिया जी ने कहा था कि राम, कृष्ण, शंकर भारत के आदर्श हैं लेकिन सपा को इन तीन देवताओं पर कोई भरोसा नहीं है.