Breaking News: Sandeshkhali में ED पर हमला मामले में CBI ने दर्ज की शाहजहां शेख के खिलाफ चार्जशीट
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 May 2024 04:15 PM (IST)
ABP News: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार (26 अप्रैल, 2024) को छापेमारी की. ये रेड मामले में आरोपी शेख शाहजहां सहित कई लोगों के ठिकानों पर की गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी के दौरान विदेशी पिस्टल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. दऱअसल, ईडी के अधिकारी राशन वितरण मामले में तृणमूल कांग्रेंस के निलंबित नेता शेख शाहजहां के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर छापा मारने पहुंचे थे और इस दौरान अधिकारियों पर हमला कर दिया गया था. इसके अलावा वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई थी. संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमला मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी. चार्टशाटी में शाहजहां शेख समेत 7 लोगों के नाम हैं.....