Breaking News : फिर से पलटी मारने की अटकलों के बीच Bihar के CM Nitish Kumar का बड़ा बयान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Jan 2025 12:18 PM (IST)
फिर से पलटी मारने की अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। नीतीश ने स्पष्ट किया कि "हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे और विकास के कार्य करेंगे।" उनके इस बयान से यह साफ हो गया कि वे अपनी पार्टी और सहयोगी दलों के साथ मजबूती से खड़े हैं। पिछले कुछ समय से यह चर्चा थी कि नीतीश कुमार फिर से बीजेपी से गठबंधन कर सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे सिरे से नकारते हुए अपने गठबंधन और विकास पर जोर दिया। नीतीश ने यह भी कहा कि बिहार की जनता के विकास के लिए उनका संकल्प मजबूत है और वे हमेशा इस दिशा में काम करेंगे।