Breaking News: मराठी भाषा पर दिए बयान पर भैयाजी जोशी ने दी सफाई | Maharashtra Politics | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 06 Mar 2025 05:18 PM (IST)
Hindi News: महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है....तो वहीं दूसरी तरफ अब मराठी भाषा को लेकर नई तकरार छिड गई है...दरअसल RSS के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने मराठी को लेकर एक बयान दिया...जिसपर अब उन्होंने सफाई दी है...उन्होंने कहा कि घाटकोपर में मेरे बयान को लेकर गलतफहमी हुई...मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया...मराठी भाषा महाराष्ट्र की भाषा है...मैं खुद मराठी भाषी हूं, मेरी भाषा मराठी है...हर राज्य की अपनी अलग पहचान है...मराठी भाषा आन-बान और सम्मान की भाषा- भैयाजी