Breaking News : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रेवड़ी पर चर्चा करेंगे Arvind Kejriwal
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Nov 2024 11:44 AM (IST)
ABP News TV | दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज जनता से रेवड़ी पर चर्चा करेंगे। वह AAP के नए चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य मुफ्त योजनाओं को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाना है। केजरीवाल का आरोप है कि बीजेपी दिल्ली सरकार द्वारा जनता को दी जा रही 6 तरह की मुफ्त योजनाओं, जिन्हें वे 'रेवड़ी' कहते हैं, को बंद करना चाहती है और इसके लिए बीजेपी साजिश कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्लीवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सेवाएं मुफ्त दी हैं, लेकिन बीजेपी इन योजनाओं को खत्म करने के लिए प्रयासरत है। उनका कहना है कि दिल्लीवासियों के अधिकारों को छीनने की बजाय बीजेपी को जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए। केजरीवाल ने जनता से इन मुफ्त योजनाओं को बचाने की अपील की।