Breaking News : अखनूर में आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी | Akhnoor Terrorist Attack
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Oct 2024 09:47 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों की तलाश के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस अभियान के दौरान आतंकियों का सूपड़ा साफ करने के उद्देश्य से सेना ने बीएमपी 2 टैंक को भी तैनात किया है। सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराने में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान, आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना का डॉग 'फैंटम' शहीद हो गया, जिसने अपने साहसिक कार्य से सभी को प्रेरित किया। सेना के इस ऑपरेशन का मकसद क्षेत्र में आतंकवाद को समाप्त करना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। स्थानीय लोगों ने सेना के प्रयासों की सराहना की है, और उन्हें उम्मीद है कि इस तरह के अभियानों से शांति बहाली में मदद मिलेगी।