Breaking News: Supreme Court के फटकार के बाद Delhi government ने Odd-Even के फैसले को वापस लिया
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Nov 2023 05:15 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा ऑड-ईवन स्कीम लागू किए जाने को लेकर फटकार लगाई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह तक कह दिया था कि दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन स्कीम महज दिखावा भर है. इस पर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. इस हलफनामे में दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना को सही ठहराया है. सरकार ने एक वैज्ञानिक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा है कि सड़कों पर भीड़भाड़ कम हुई है. दिल्ली सरकार ने आगे कहा है कि सार्वजनिक परिवहन के उपयोग में वृद्धि हुई है.