Breaking News : AAP के सांसद Sanjay Singh राज्यसभा से निलंबित | Parliament Monsoon Session Update
ABP News Bureau | 27 Jul 2022 02:06 PM (IST)
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा से सांसद संजय सिंह को इस बचे हुए हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. मंगलवार को उनके ऊपर चेयर पर पेपर फेंकने का आरोप है, इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. वह 24वें ऐसे सांसद है जिन्हें इस बार मॉनसून सत्र में सस्पेंड किया गया है. उप-सभापति हरिवंश नरायण सिंह ने कहा कि, आप के राज्यसभा सांसद ने कल चेयर पर पेपर फेंका था जिसके बाद उन्हें इस हफ़्ते के बचे हुए दिनों के लिए सदन से निलम्बित कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि, कल संजय सिंह ने हमारे डिजिटल लाइव के दौरान बताया था कि उन्होंने कागज़ फेंका था.