Breaking News: Mumbai में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए बनेगा डिटेंशन कैंप | CM Fadnavis
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Dec 2024 09:34 AM (IST)
मुंबई डिटेंशन सेंटर को लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हाल के दिनों में ड्रग्स, अवैध घुसपैठ और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। ये सभी विदेशी नागरिक हैं, जिन्हें हमारी जेलों में नहीं रखा जा सकता। उन्हें डिटेंशन कैंप में रखना आवश्यक है। इसके लिए बीएमसी ने हमें जमीन दी है, लेकिन वह जमीन डिटेंशन कैंप के मानदंडों के अनुसार नहीं है। इसलिए हमने बीएमसी से दूसरी जमीन मांगी है, ताकि एक उचित डिटेंशन सेंटर बनाया जा सके। फडणवीस ने यह भी कहा कि मुंबई में एक बेहतर डिटेंशन सेंटर की स्थापना की जाएगी, जो इन अवैध नागरिकों को सुरक्षित और कानूनी रूप से रखने में सक्षम होगा।