Breaking: ED रेड पर मनीष सिसोदिया का PM मोदी पर वार, 'AAP को खत्म करने की कोशिश' | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Oct 2024 12:39 PM (IST)
ED की रेड के बाद मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने अपने तोता-मैना को भेजा है," यह आरोप लगाते हुए कि बीजेपी आम आदमी पार्टी (AAP) को खत्म करने की कोशिश कर रही है। सिसोदिया ने कहा कि पीएम को बेरोजगारी और महंगाई की कोई चिंता नहीं है, जबकि लोकतंत्र की सुरक्षा को लेकर भी उनकी कोई परवाह नहीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी को केवल अरविंद केजरीवाल की चिंता है, न कि आम लोगों के मुद्दों का समाधान करने की। सिसोदिया ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह के राजनीतिक खेल से लोगों की समस्याएं हल नहीं होंगी। उनका यह बयान दिल्ली की राजनीति में नए विवाद को जन्म दे सकता है।