Breaking: आज RML Hospital से डिस्चार्ज हो सकते हैं घायल BJP सांसद प्रताप सारंगी, मुकेश राजपूत
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Dec 2024 10:27 AM (IST)
संसद परिसर में धक्का-मुक्की के मामले में घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की हालत पर अपडेट आ रहा है। दोनों सांसदों को आरएमएल अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती किया गया है। आज दोनों सांसदों के कई मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे, और टेस्ट के बाद उनके डिस्चार्ज होने पर फैसला लिया जाएगा। यदि दोनों सांसदों को डिस्चार्ज कर दिया जाता है, तो दिल्ली पुलिस उनके बयान दर्ज कर सकती है। यह घटनाक्रम संसद परिसर में हुए विवाद और धक्का-मुक्की के बाद सामने आया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा सकती है।