Breaking: इंडिगो एयरलाइन्स का सर्वर हुआ डाउन, वेबसाइट समेत बुकिंग सिस्टम पर भी असर | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Oct 2024 03:26 PM (IST)
इंडिगो एयरलाइन का सिस्टम शनिवार को अचानक ठप पड़ गया, जिससे देशभर के विभिन्न एयरपोर्ट पर यात्री फंस गए हैं। यात्रियों ने डीजीसीए (DGCA) से मदद की अपील की है। यह संकट सुबह 12:30 बजे शुरू हुआ, जिसके कारण न केवल फ्लाइटें उड़ान नहीं भर पा रही हैं, बल्कि ग्राउंड सर्विस भी ठप हो गई है। इस स्थिति के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है। इंडिगो एयरलाइंस ने इस समस्या के लिए माफी मांगी है और स्थिति को जल्द ही सामान्य करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, एयरलाइन की तकनीकी टीम समस्या के समाधान में जुटी हुई है, लेकिन यात्रियों की चिंता बढ़ती जा रही है।