Breaking: Govinda को लगी गोली, अपनी ही बंदूक से जख्मी हुए एक्टर, हालत खराब | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Oct 2024 09:55 AM (IST)
Govinda Shot By Gun: Govinda को लगी गोली, अपनी ही बंदूक से जख्मी हुए एक्टर, हालत खराब बॉलीवुड एक्टर गोविंदा जख्मी हो गए हैं. उनके पैर में गोली लग गई है. ये घटना आज सुबह पौने 5 बजे की है. गोविंदा सुबह कहीं जाने के लिए निकल रहे थे उसी समय गलती से मिसफायर हो गया था. जिसके बाद गोविंदा को CRITI केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले ली है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.