Breaking: Mumbai के Borivali में दो गुटों में मारपीट, 3 की मौत, 5 घायल | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 May 2025 09:22 AM (IST)
Mumbai news - मुंबई के बोरीवली इलाके में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। दोनों पक्षों की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों गुटों में पिछले करीब तीन साल से विवाद चल रहा था, जिसके परिणामस्वरूप यह मारपीट की घटना हुई। #mumbainews #borivaliclash #violentclash #crimenews #mumbaicrime #maharashtranews #lawandorder #breakingnews #indianews