Breaking: JNU में फिल्म 'द साबरमती एक्सप्रेस' की स्क्रीनिंग को लेकर हुआ विवाद, जानिए पूरा मामला
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Dec 2024 09:37 AM (IST)
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) एक बार फिर विवादों में है, और इस बार कारण है फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस की स्क्रीनिंग। यह घटना कल हुई, जिसके बाद ABVP ने आरोप लगाया कि स्क्रीनिंग के दौरान पथराव किया गया। ABVP का दावा है कि पत्थरबाजी करने वाले छात्र लेफ्ट संगठनों से जुड़े थे। इस घटना ने JNU में छात्र संगठनों के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। ABVP ने इसे "आतंकी विचारधारा" के प्रचार का हिस्सा बताया, जबकि लेफ्ट छात्र संगठनों ने इसे विरोधियों का आरोप बताया। इस विवाद ने विश्वविद्यालय में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है। JNU में इस तरह के विवाद आम हो चुके हैं, जो छात्रों के बीच विचारधारात्मक टकराव को उजागर करते हैं।