Breaking: हरदोई में केबल से ट्रेन की टक्कर में साजिश का एंगल, जांच जारी | Hardoi Train Accident
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Sep 2024 03:43 PM (IST)
UP Train Accident: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश के बीच हरदोई से भी ऐसी ही खबर आने से हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे को शक है हरदोई में ट्रेन को बिजली शॉट सर्किट के जरिए ब्लास्ट कराने की साजिश रची गई थी. यहां दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन जिस बिजली खंबे के केबल से टकराई वहां पर किसी के द्वारा छेड़छाड़ की गई थी. रेलवे इसकी जांच कर रहा है. कानपुर के बाद हरदोई में भी बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन जिस तरह बिजली के खंबे की केबल से टकराई है वह अमूमन नहीं होता है. दावा किया जा रहा है कि ये किसी टेक्निकल फॉल्ट नहीं लग रही है बल्कि ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने जानबूझकर इसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है.