Breaking: Kasganj से CM Yogi की दहाड़, Mafia ढेर, Pakistan को घर में घुसकर मारा | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 20 May 2025 01:23 PM (IST)
Breaking: Kasganj से CM Yogi की दहाड़, Mafia ढेर, Pakistan को घर में घुसकर मारा | ABP News उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में कहा कि यह नया भारत है जो हमले सहता नहीं, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देता है और पाकिस्तान को घर में घुसकर सबक सिखाया गया है। उन्होंने उल्लेख किया कि पिछली सरकारों के समय पुलिस व्यवस्था के लिए न ज़मीन दी गई, न पैसा, किंतु आज उत्तर प्रदेश पुलिस एक मॉडल है और माफिया का काल बन गई है। मुख्यमंत्री के अनुसार, अब माफिया समानांतर सरकार नहीं चला सकता या गरीबों की संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सकता।