Breaking: राजस्थान के दौसा में खेलते समय बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Dec 2024 09:23 AM (IST)
राजस्थान के दौसा जिले में एक दुखद घटना घटी, जब 5 साल का बच्चा अपने घर से 100 फीट दूर खेत में बने बोरवेल में गिर गया। बच्चा बोरवेल में करीब 150 फीट की गहराई में फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने मोर्चा संभाला। एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल में वाटरप्रूफ कैमरा डालकर बच्चे की स्थिति का पता लगाने की कोशिश की है। इसके अलावा, बोरवेल के पास सुरंग बनाने का काम भी किया जा रहा है ताकि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। टीमों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बच्चे को सकुशल बाहर निकाला जाएगा।