Breaking : जल्दी ही Brij Bhushan Singh को आ सकता है दिल्ली पुलिस का बुलावा | Wrestlers Protest
ABP News Bureau | 01 May 2023 12:26 PM (IST)
Delhi Wrestlers Protest: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने पहुंचेंगे. दरअसल, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि, 'आज दोपहर करीब जंतर मंतर पर सत्याग्रह में शामिल होंगे.' इसके पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू ने पहलवानों का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था कि चौंकाने वाली बात यह कि 9 नामी महिलाओं ने शिकायत की फिर भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. ये भारतीय इतिहास में समय के गाल पर एक आंसू होगा.