Breaking: बंगाल के उत्तर 24 परगना में बम बरामद, भाटपारा इलाके में घर से 12 बम हुए बरामद | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Sep 2024 04:22 PM (IST)
बंगाल के उत्तर 24 परगना में बम बरामद...भाटपारा इलाके में घर से 12 बम बरामद पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी...बता दें कि इस इलाके में लगातार हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें आती रही है.. ऐसे में बम के मिलने के बाद आशंका है कि भाटपारा को फिर से अशांत करने की तैयारी तो नहीं है. बंगाल के उत्तर 24 परगना में बम बरामद...भाटपारा इलाके में घर से 12 बम बरामद पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी...बता दें कि इस इलाके में लगातार हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें आती रही है.. ऐसे में बम के मिलने के बाद आशंका है कि भाटपारा को फिर से अशांत करने की तैयारी तो नहीं है.