Breaking: कई एयरलाइंस के सर्वर ठप होने की अफरा-तफरी के बीच Indigo ने जारी किया बोर्डिंग पास | ABP |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Jul 2024 03:17 PM (IST)
Breaking: Airlines Technical Glitch: कई एयरलाइंस के सर्वर ठप होने की अफरा-तफरी के बीच Indigo ने जारी किया बोर्डिंग पास... भारत में हवाई सफर की सर्विस देने वाली तीन एयरलाइन कंपनियों के सर्वर को बड़ी टेक्निकल गड़बड़ी का सामना करना पड़ा है. इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट एयरलाइंस को दुनिया के कई एयरपोर्ट्स पर वेब चेक-इन में दिक्कतों से जूझना पड़ा है. इस वजह से मुंबई, बंगलुरु, दिल्ली सहित देश के कई एयरपोर्ट्स पर उसके यात्रियों को परेशानी हो रही है. अकासा एयर ने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट्स पर मैनुअली चेक-इन और बोर्डिंग की सुविधा दे रहे हैं.