Breaking : बिहार शरीफ में कल शाम हुए बवाल के बाद सुबह भी तनाव | Bihar Clash News
ABP News Bureau | 01 Apr 2023 07:56 AM (IST)
नालंदा के बिहार शरीफ में कल शाम हुए बवाल के बाद सुबह भी तनाव बना हुआ है। बिहार शरीफ के कई जगहों पर दर्जनों दुकानों और कई गाडियों में आग लगा दी गई थी। जिनमें सुबह भी आग सुलग रही है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड रात भर लगा रहा। बिहार शरीफ में तनाव को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है