I Love Mohammad Row: Ahilya Nagar में बवाल, Hajipur तक पहुंचा तनाव!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 08:22 PM (IST)
ब्राजील के एक शहर में स्कूल बस की मरम्मत के दौरान एक घटना सामने आई. मैकेनिक बस के पिछले पहिये के पास काम कर रहा था तभी बस अपने आप आगे बढ़ने लगी. मैकेनिक ने तेजी से खिसकते हुए खुद को बस के नीचे से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई. बस ने आगे जाकर गैराज में खड़ी एक कार को टक्कर मारी. जांच में पता चला कि बस को रोकने के लिए लगाया गया पत्थर खिसक गया था. इस घटना में मैकेनिक की त्वरित प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण रही. दूसरी ओर, अहिल्या नगर में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर्स से जुड़े विवाद के बाद प्रदर्शन हुए, जिसमें 'सिर तन से जुदा' के नारे लगाए गए. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और सुरक्षा बढ़ा दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने उपद्रव करने वालों को चेतावनी दी. यह विवाद बिहार के हाजीपुर तक भी पहुंचा, जहां कुछ युवकों ने आपत्तिजनक पोस्टर्स लगाए. नाराज भीड़ ने पोस्टर लगाने वाले युवक को पीटा, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर्स हटाए और स्थिति को नियंत्रित किया.