Brahmos Missile: सनसनीखेज दस्तावेजों में सबूत..सरकार कैसे बन रही बुत ? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 May 2024 02:03 PM (IST)
ABP News: Brahmos Missile: एबीपी न्यूज लगातार आपको दिखा रहा है कि मोदी सरकार के बनने से पहले किस तरह पॉलिसि पैरालिसिस की स्थिति थी, ब्रह्मोस मिसाइल के निर्यात को लेकर साफ नीति न होने की वजह से देरी हुई, एबीपी न्यूज के खुलासे के बाद अब चर्चा काफी गर्म हो रखा है, रक्षा मंत्रालय के प्रधान सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल विनोद खंडारे ने कहा कि अब सरकार की नीति साफ है, डीआरडीओ के पूर्व चेयरमैन जी सतीश ने भी कहा है कि मोदी सरकार आने के बाद फर्क पड़ा है, रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया अभियान ने रफ्तार पकड़ी है....