BPSC Student Protest: छात्रों के प्रदर्शन के बीच RJD का BJP-JDU पर तीखा प्रहार | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Dec 2024 11:45 AM (IST)
एक तरफ बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश विरोधी दलों के निशाने पर हैं. तो दूसरी तरफ आरजेडी ने कल एक बड़ा दावा किया। कल रात नीतीश कुमार जैसे ही दिल्ली से लौटे...आरजेडी ने दावा किया कि RJD का नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा..BJP...JDU को तोड़ेगी, ये आशंका सच साबित होती दिख रही - RJD..BJP नीतीश को कुर्सी से हटाएगी, ये आशंका सच होती दिख रही - RJD..BJP और JDU के बीच का खेल अब एक्सपोज - RJD..नीतीश दिल्ली गए लेकिन BJP ने उनको भाव नहीं दिया- RJD..ना PM मोदी ने मिलने का समय दिया ना जेपी नड्डा मिले - RJD..राष्ट्रीय जनता दल के इस बड़े दावे पर जेडीयू के नेता भड़क गए।