BPSC Student Protest: Prashant Kishor ने PMCH में घायल अभ्यर्थियों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Dec 2024 03:26 PM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद करने की मांग को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इस मुद्दे पर अब सियासी खेमेबाजी भी शुरू हो गई है। पप्पू यादव और प्रशांत किशोर के बीच इस बात को लेकर तीखी बहस चल रही है कि असल में छात्र आंदोलन का समर्थन कौन कर रहा है और कौन इसका सियासी फायदा उठा रहा है। पप्पू यादव जहां छात्रों के समर्थन में खड़े होकर उनकी मांगों को सही ठहरा रहे हैं, वहीं प्रशांत किशोर ने इसे सियासी खेल बताते हुए सवाल उठाए हैं। इस विवाद के बीच छात्र आंदोलन तेज हो गया है, और अब यह मुद्दा सियासत का हिस्सा बनता जा रहा है। पटना में छात्रों के साथ-साथ राजनीतिक दल भी इसे लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं।