BPSC Student Protest: बीपीएससी दफ्तर के पास पहुंचे अभ्यार्थी, जमकर हुआ बवाल | Patna | Bihar News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Jan 2025 05:57 PM (IST)
पटना में BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र गर्दनीबाग धरनास्थल से निकलकर BPSC दफ्तर की ओर बढ़े। अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बैरिकेडिंग तोड़ दी और सीएम आवास तक मार्च निकालने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिहार सरकार और BPSC द्वारा परीक्षाओं में अनियमितताएं की जा रही हैं, जिससे उनके भविष्य पर संकट आ गया है। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया, लेकिन छात्रों ने अपनी आवाज़ उठाने के लिए संघर्ष जारी रखा। प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे आंदोलन जारी रखेंगे।