Bombay Times Fashion Week 2025: सितारों का जलवा, Janhvi-Varun की केमिस्ट्री ने ढाया कहर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 05:02 PM (IST)
मुंबई में Bombay Times Fashion Week 2025 का दूसरा दिन शाही अंदाज में शुरू हुआ. इस इवेंट में बॉलीवुड और TV की कई मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया. Janhvi Kapoor और Varun Dhawan ने रैंप पर अपने स्टाइल और केमिस्ट्री से सबका ध्यान खींचा. Prateik Babbar और Priya Banerjee की रियल लाइफ जोड़ी भी बेहद खास अंदाज में नजर आई. Aditi Rao Hydari ने कांजीवरम साड़ी में रॉयल लुक दिखाया, वहीं Mouni Roy और Terence Lewis ने भी अपना अनूठा अंदाज पेश किया. इस दौरान Sunny Kaushal ने अपने चाचा बनने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं तो बड़ा एक्साइटेड टु चाचू।" इस फैशन वीक में परंपरा और आधुनिक स्टाइल का संगम देखने को मिला, जहाँ हर आउटफिट एक कहानी कहता नजर आया.