Bollywood News:'स्काई फोर्स' होगी हिट या फ्लॉप? जानें पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Jan 2025 05:14 PM (IST)
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने सैक्निल्क के मुताबिक, अभी तक 3.96 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 2 दिन बाद रिपब्लिक डे है. 26 जनवरी के मौके पर फिल्म की कमाई और बढ़ने की भी उम्मीद है. बता दें कि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अहम रोल निभाते दिखे हैं. सारा अली खान भी स्काई फोर्स की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं. फिल्मीबीट के मुताबिक, फिल्म को करीब 160 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है.