Bollywood News: दिसंबर में Ranveer Singh का धुआंधार कमबैक | KFH
एबीपी न्यूज़ टीवी | 29 Nov 2025 04:48 PM (IST)
दिसंबर का महीना बॉलीवुड में धमाका करने वाला है, क्योंकि रणवीर सिंह अपने सबसे पावरफुल और ग्रैंड कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार हैं! लंबे समय से फैंस जिस पल का इंतज़ार कर रहे थे—वो अब आखिरकार आ गया है।
इस बार रणवीर सिर्फ लौट नहीं रहे…
बल्कि बड़े पर्दे पर तूफ़ान लेकर आ रहे हैं!
चाहे वो उनकी दमदार स्टाइल हो, एनर्जी से भरपूर एंट्री या फिर एक धमाकेदार नई फिल्म—दिसंबर में KFH के साथ रणवीर सिंह का रफ़्तार भरा रिटर्न एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिला देने वाला है।
फैंस में उत्साह चरम पर है, सोशल मीडिया पर रणवीर की वापसी छाई हुई है और ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कमबैक बॉक्स ऑफिस के नए रिकॉर्ड बना सकता है।
कमर कस लीजिए…
क्योंकि दिसंबर में बॉलीवूड होगा सिर्फ एक ही नाम के नाम — RANVEER SINGH!