Bollywood News: हेरा फेरी 3 में ‘बाबूराव’ बनकर वापस लौटे परेश रावल | KFH
एबीपी न्यूज़ टीवी | 30 Jun 2025 05:55 PM (IST)
परेश रावल ने पुष्टि की कि वे ‘बाबूराव’ के रूप में ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी कर रहे हैं। मई 2025 में उनके अचानक बाहर निकलने से अफ़वाहें फैल गई थीं कि अक्षय कुमार ने ₹25 करोड़ का मुक़दमा दायर कर दिया है, लेकिन अब सभी मतभेद सुलझ गए हैं। परेश ने बताया कि उन्होंने ₹11 लाख साइनिंग फीस वापिस की, साथ ही 15% ब्याज़ भी चुकाया गया, जिससे प्रोडक्शन हाउस संतुष्ट हुआ