BollyWood News: किंग खान का बर्थडे बना ब्लॉकबस्टर | KFH
एबीपी न्यूज़ टीवी | 03 Nov 2025 05:26 PM (IST)
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टिंग की दुनिया में करीब साढ़े तीन दशक का सफर पूरा कर चुके शाहरुख को उनके चाहने वाले 'किंग खान' बुलाते हैं। 'फौजी' से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले SRK के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से हुई। उसके बाद उन्होंने 'चमत्कार', 'बाजीगर' और 'करण अर्जुन' जैसी हिट फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। वहीं 1995 में आई 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने तो शाहरुख को हर किसी का पसंदीदा बना दिया। 'रोमांस के किंग' माने जाने वाले शाहरुख का स्क्रीन पर रोमांस का सिलसिला 'दिल तो पागल है' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी रोमांटिक फिल्मों से जारी रहा।