Bollywood News: Honey-Malaika के नए गाने को सुनकर फैंस ने किया ट्रोल | KFH
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Nov 2025 05:47 PM (IST)
Yo Yo Honey Singh और Malaika Arora का नया गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया, लेकिन इस बार फैंस की प्रतिक्रिया कुछ अलग रही। जहां कुछ लोगों ने Malaika के ग्लैमरस अंदाज़ और Honey Singh के रैप स्टाइल की तारीफ की, वहीं कई यूज़र्स ने गाने को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस का कहना है कि गाने में पुराने हनी सिंह वाला एनर्जी और म्यूज़िक फ्लो मिसिंग है। कुछ ने इसे “ओवर ग्लैमरस” और “बिना मतलब का” बताया। वहीं, Malaika के स्टाइल और डांस मूव्स पर भी ट्रोलर्स ने मज़ाक उड़ाया। हालांकि, हनी सिंह के फैंस का कहना है कि यह गाना पार्टी मूड के लिए परफेक्ट है। फिलहाल, यह ट्रैक YouTube पर तेजी से व्यूज़ बटोर रहा है।