Bollywood News: दे-दे प्यार में 3 शौक गाना हुआ रिलीज | KFH
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Nov 2025 06:17 PM (IST)
Bollywood News: दे-दे प्यार में 3 शौक गाना हुआ रिलीज | KFH अजय देवगन की इस साल पहले ही तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. जहां साल की शुरुआत में ‘आजाद’ बुरी तरह फ्लॉप रही, तो दूसरी ओर ‘रेड 2’ थी जिसने 5 दिनों में ही हिट लिस्ट में एंट्री कर ली थी. उसके बाद उम्मीद थी ‘सन ऑफ सरदार 2’ से, जिसके पहले पार्ट को गजब का रिस्पॉन्स मिला. पर अब एक और फिल्म आने वाली है, जो एक सीक्वल ही है. अजय देवगन की De De Pyaar De 2 के ट्रेलर को गजब का रिस्पॉन्स मिला था. 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म का तीसरा गाना रिलीज कर दिया गया है. जिसमें अजय देवगन और रकुलप्रीत नहीं, बल्कि बाप-बेटे की टक्कर देखने को मिल गई. जानिए उनके सामने किस बाप-बेटे का आमना सामना हुआ.