Bollywood News:काफी लंबे टाइम बाद Chadda Express से Anushka का Bollywood में होगा Comeback #KFH
एबीपी न्यूज़ टीवी | 09 Nov 2025 05:41 PM (IST)
अनुष्का शर्मा, जो पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर थीं, अब बॉलीवुड में अपने धमाकेदार कमबैक के लिए तैयार हैं। वे जल्द ही Chadda Express फिल्म में नजर आएंगी, जो कि उनके फैंस के लिए एक बेहद रोमांचक खबर है। फिल्म में अनुष्का का नया अवतार देखने को मिलेगा, और इस प्रोजेक्ट को लेकर उनकी जबरदस्त तैयारी भी चर्चा में है। अनुष्का के फैंस को लंबे समय से उनके बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार था, और अब वो अपनी दमदार अदाकारी से एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। Chadda Express उनके लिए एक नई शुरुआत साबित हो सकती है। फिल्म के साथ ही अनुष्का का कमबैक बॉलीवुड में बड़ा धमाका करने वाला है।