Surat Boiler Blast: Surat Textile Mill में लगी भीषण आग, 2 की मौत, 20 घायल, बॉयलर फटने से लगी आग
एबीपी न्यूज़ | 02 Sep 2025 12:22 AM (IST)
सूरत की एक Textile Mill में बॉयलर फटने से एक बड़ा हादसा हुआ, जिसके बाद मिल में भीषण आग लग गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं, मध्य प्रदेश के Maihar जिले के Banshipur गांव से एक तस्वीर सामने आई है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी को दर्शाती है. यहां सड़क न होने के कारण, दीन दयाल पाल नामक एक बीमार व्यक्ति को Ambulance न पहुंच पाने पर चारपाई पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा. वीडियो वायरल होने के बाद Congress कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.